Rohit Bal Death News
Rohit Bal Death: A Famous Fashion designer
Death News (निधन की खबर) :1 नवंबर 2024 आज के दिन एक मशहूर डिजाइनर रोहित बल का निधन हो गया उन्होंने महज 63 साल की उम्र आखिरी उनके निधन की खबर से सिर्फ फैशन जगत ही नहीं पूरी दुनिया शॉक्ड है
पिछले 6 सालों से इस दिल की बीमारी से गुजर रहे थे और आज 1 नवंबर 2024 कुछ समय पहले उनका निधन हो गया इस बात की पुष्टि उनके परिवार और उनके दोस्तों ने की है
रोहित बल एक कश्मीरी पंडित थे जो कि कश्मीर से दिल्ली माइग्रेट हुए थे रोहित का कैरियर बेहद ही शानदार रहा था
रोहित ने जब दिल्ली माइग्रेट किया तब उन्होंने दिल्ली के डीपीएस स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और ग्रेजुएशन दिल्ली
दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से पूरी की और उसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा लिया!
रोहित बल काफी दिनों से आईसीयू में थे और 63 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ रोहित बल एफडीसीआई फैशन डिजाइनर कौंसिल ऑफ़ इंडिया के संस्थापक सदस्य थे!
रोहित बल फैशन की दुनिया के जाने-माने चेहरे थे!
रोहित बल फैशन की दुनिया को सिर्फ नेशनल लेवल पर ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी काफी आगे तक लेकर गए थे
Rohit Bal More Information:रोहित बल फैशन की दुनिया के जाने-माने चेहरे थे जो एक बहुत अच्छे इंसान के साथ-साथ एक बहुत अच्छे डिजाइनर भी थे रोहित भाई ने बहुत सारे ब्रांड के साथ को लैब किया जैसे की लड़कियों का एक जाना माना ब्रांड विवा के साथ भी को लैब किया और केबीसी में अमिताभ बच्चन की सारी पोशाके के रोहित बल ने ही डिजाइन की थी रोहित बल ने महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए काफी कपड़े डिजायन किए थे और एक फेमस डिज़ाइनर के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी थे वह फैशन की दुनिया को सिर्फ नेशनल लेवल पर ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी काफी आगे तक लेकर गए थे और उनकी सबसे खास बात यह थी कि वह अपने सारे डिजाइंस में इंडियन कल्चर को फॉलो करते हुए सरी क्रिएशन करते थे!
For more Information be on my blog.
0 Comments